स्वर साधकों का महाकुंभ लगेगा गुलाबी नगरी जयपुर में।
अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता स्वर माधुरी 2024 सीजन- 2 का भव्य पोस्टर विमोचन 16 को ग्रेटर नोएडा में
जयपुर में आयोजित होगा सिंगर्स का मेगा टेलेंट हंट ‘स्वर माधुरी 2024 सीजन-2
सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत- कला अकादमी द्वारा राष्ट्र व्यापी स्वर शिरोमणि की खोज का भव्य आगाज 16 सितंबर से।
स्वर माधुरी 2024 सीजन- 2 का भव्य पोस्टर विमोचन समारोह ग्रेटर नोएडा में 16 सितंबर को
सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत- कला अकादमी के तत्वावधान में होगा सिंगर्स का मेगा टेलेंट हंट स्वर माधुरी 2024 सीजन- 2
दिल्ली,जयपुर। देश के साधनारत गायक- गायिकाओं के लिए खुशखबरी है। जयपुर में आगामी महीनों में देश का सबसे बड़ा ऑफ लाइन टेलेंट हंट पिछले वर्ष की अपार सफलता के बाद ‘स्वर माधुरी 2024 सीजन- 2’ (स्वर साधकों की खोज) आयोजित किया जाएगा। इस राष्ट्र व्यापी संगीत प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान की मरु कोकिला सीमा मिश्रा जिन्हें राजस्थान की लता भी कहा जाता है।
इनके द्वारा स्थापित सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत- कला अकादमी जिसका मुख्य उद्देश्य
राजस्थानी लोक संगीत- कला, संस्कृति एवं साहित्य के संरक्षण संवर्धन एवं सृजन का है अपने उद्देश्यों के लिए कृत संकल्पित सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत-कला अकादमी द्वारा इस भव्य आयोजन के प्रवर्तक संस्थान जे.ई.सी.आर.सी फाउंडेशन जयपुर,राजस्थान, वरिष्ठ जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट ओ.पी. अग्रवाल एवं चॉइस द जॉय ऑफ अर्निंग ग्रुप मुंबई,महाराष्ट्र। युवा उद्योगपति एवं सी.ए कमल पोद्दार तथा भारत का प्रमुख राष्ट्रव्यापी साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन सम्पर्क क्रांति परिवार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। स्वर माधुरी 2024 सीजन- 2 (स्वर साधकों की खोज) की आयोजक मरु कोकिला सीमा मिश्रा,एवं सम्पर्क क्रांति परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्वर माधुरी प्रतियोगिता के राष्ट्रीय संयोजक शिव विनायक शर्मा ने नई दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पूरे भारतवर्ष के स्वर साधकों की खोज के लिए आयोजित होने वाली अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता ’स्वर माधुरी 2024 सीजन-2 एक ऐसा मंच है जो भारत की छुपी हुई गायन प्रतिभाओं को खोजने के साथ इन्हें निखार कर इनको सशक्त और प्रभावशाली मंच प्रदान करते हुए इन प्रतिभाओं को स्वर्णाक्षरों में अंकित करवाने के लिए कृत संकल्पित है।
चार वर्गों में आयोजित होगी प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्वर साधकों के इस महाकुंभ में स्वर मंथन से स्वर शिरोमणि की खोज करना है। यह कार्यक्रम चार वर्गों बाल वर्ग (किलकारी) 5 वर्ष से 15 वर्ष, तरुण वर्ग (तरुणाई) 16 से 25 वर्ष, युवा वर्ग (जुनून) 26 वर्ष 45 वरिष्ठ वर्ग (हौसला) 46 से 65 वर्ष के लिए तीन विधाओं ’शास्त्रीय गायन, लोक गायन, तथा सुगम गायन में आयोजित किया जाएगा।
विशेष वर्ग के स्वर साधकों को मिलेगा निःशुल्क प्रवेश
इस प्रतियोगिता में असाध्य रोग से ग्रसित ’थैलेसीमिया, कैंसर, एड्स, दिव्यांग, विधवा महिलाओं एवं ट्रांसजेंडर के लिए पंजीकरण निःशुल्क है उन्हें केवल नियमानुसार रजिस्ट्रेशन फार्म भरना होगा।
36 स्वर शिरोमणि होंगे पुरस्कृत
सभी को नकद पुरस्कार , आकर्षक गिफ्ट, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे साथ ही राजस्थान के वरिष्ठ स्थापित कलाकारों के साथ गरिमापूर्ण मंच पर गाने का अवसर तथा ऑडियो एल्बम में प्रमुखता के साथ स्थान भी दिया जाएगा। सिंगिंग मेगा टेलेंट हंट ’स्वर माधुरी 2024 सीजन-2 स्वर साधकों की खोज का भव्य आगाज 16 सितम्बर 2024 सोमवार को ग्रेटर नोएडा में सम्पर्क क्रांति परिवार के तृतीय स्थापना दिवस (अभ्युदय महोत्सव) के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में इसके ग्रैंड पोस्टर लांचिंग सैरेमनी के साथ होगा जहां देश- प्रदेश के प्रभावशाली शख्सियत समारोह में उपस्थित रहेंगी।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत-कला अकादमी
मोबाइल नंबर:
07727976655
09414057765
09521799988
Post a Comment