सिर से हटाई टोपी, फिर कश्मीरी में लगे जोर-जोर से बोलने; मेरी इज्जत आपके हाथ... उमर अब्दुल्ला क्यों हुए भावुक

आमतौर पर उर्दू में जनसभा को संबोधित करने वाले उमर ने कश्मीरी में कहा कि आज मैं सिर्फ एक बात कहूंगा। मेरी पगड़ी, मेरी इज्जत और यह टोपी आपके हाथों में है। जब उमर सिर से टोपी उतारकर लोगों से यह भावुक अपील कर रहे थे, तब वहां मौजूद भीड़ ने जोर-जोर से कहा कि उन्हें अपनी टोपी उतारने की जरूरत नहीं है।


http://dlvr.it/TCq2Rw

Post a Comment

أحدث أقدم