अनंत सिंह जेल में थे, पुलिस ने घर पर बताया; 35 मिनट में बनवा ली बैलिस्टिक रिपोर्ट: केस का सत्यानाश कैसे?

पटना हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक अनंत सिंह को बाढ़ के लदमा स्थित पैतृक आवास से एके 47 और ग्रेनेड की बरामदी केस में बरी तो किया ही, साथ ही पटना विधायक आवास से इंसास राइफल की छह कारतूस और बुलेटप्रूफ जैकेट मिलने के केस में भी रिहा कर दिया। इस केस में तो पुलिस ने जांच के नाम पर सत्यानाश ही कर दिया।


http://dlvr.it/TC0Bfw

Post a Comment

أحدث أقدم